View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4444 | Date: 18-Jan-20152015-01-182015-01-18तेरी याद आते ही ये क्या हो जाता हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=teri-yada-ate-hi-ye-kya-ho-jata-haiतेरी याद आते ही ये क्या हो जाता है,
दिल के दरिया का बांध टूट जाता है ।
बरसती है अंखियाँ ऐसी कि धारा न बंन्द होती है,
पता नहीं ये क्या होता है, पता नहीं क्यों होता है,
कुछ बयाँ करना मुश्किल सा हो जाता है।
गहरी शांति की ओर प्रयाण हो जाता है,
सारे अवरोध मिट जाते हैं, विरोध हट जाते हैं,
अपने पराए के सारे बंध टूट जाते है,
बेखुदी में जहाँ का अहसास छूट जाता है ।
तेरी याद आते ही ये क्या हो जाता है