View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4425 | Date: 22-Nov-20142014-11-222014-11-22तूफानों की बरसात हो, दिल में बरसता तेरा प्यार होSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tuphanom-ki-barasata-ho-dila-mem-barasata-tera-pyara-hoतूफानों की बरसात हो, दिल में बरसता तेरा प्यार हो,
चाहे जो हाल हो, हरपल नजरों में बसा दीदारे यार हो।
कुछ हो न हो पास हमारे, पल पल बढ़ता प्यार का सुरूर हो,
मन में गूंजता तेरा ही गान हो, धड़कनों को मिलता तेरा पैगाम हो ।
हर ख्याल पर हमारी छाया तेरा ही सुमार हो, तूफानों की ...
न खबर रहे खुदकी न कोई और बयान हो।
नजर नजर से छलकता बस तेरा प्यार ही प्यार हो,
ना ख्यालों का कोई करिश्मा, ना जजबातों का कोई जवाब हो ।
नो कोई बंधन न कोई दीवार है,
जर्रे जर्रे में बस सिर्फ तेरा ही तेरा दीदार हो ।
तूफानों की बरसात हो, दिल में बरसता तेरा प्यार हो