View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4396 | Date: 19-Jun-20042004-06-192004-06-19तू ही तो मेरे दिल का सरताज हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-hi-to-mere-dila-ka-sarataja-haiतू ही तो मेरे दिल का सरताज है,
बदले जो आज मेरे अंदाज हैं,
प्रभु मेरे, कहूँ कैसे कि तूने रचाया कैसा ये रास है ?
दिल की धड़कन तू मेरी, तू ही तो मेरा अंदाज है,
बदली बदली मेरी ये जो मस्तानी चाल है,
तू ही तो मेरा सच्चा दिलबर, दिल का ताज है ।
बंदगी आती नहीं करनी हमें पर तुझे पाने की जगी प्यास है,
कहना कुछ नामुमकिन सा है, तुझे फिरभी कह देते हैं,
जवाब नहीं कोई तेरा तू तो बड़ा लाजवाब है,
छेड़ी है कैसी धुन तूने, दिल के एकतारे में, तूही तूही का कैसा राग है ।
तू ही तो मेरे दिल का सरताज है