View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4360 | Date: 28-Mar-20022002-03-28उसने कहा नाम तो बता, मैंने कहा मोहब्बत तेरीhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=usane-kaha-nama-to-bata-mainne-kaha-mohabbata-teriउसने कहा नाम तो बता, मैंने कहा मोहब्बत तेरी,

उसने कहा तबाह हो जायेगी, मैंने कहा किस्मत मेरी,

उसने कहा चाहत है क्या? मैंने कहा रहमत तेरी,

अजी फिर क्या होना था हाले दिल का चैन खोना था,

खयालों की रहे-गुजर से उसका आना जाना था,

अखियों को तो फिर बरसना था,

उसकी रहमत के साये में पलकर हमको उस तक पहुँचना था,

बेकरारी बेचैनी के आलम से तो गुजरना था,

जलवा ये मोहब्बत का हमे तो दीदार करना था ।

कि यार, यार की इनायत, मेरे प्यार की शरारत को पाना था ।

उसने कहा नाम तो बता, मैंने कहा मोहब्बत तेरी

View Original
Increase Font Decrease Font

 
उसने कहा नाम तो बता, मैंने कहा मोहब्बत तेरी,

उसने कहा तबाह हो जायेगी, मैंने कहा किस्मत मेरी,

उसने कहा चाहत है क्या? मैंने कहा रहमत तेरी,

अजी फिर क्या होना था हाले दिल का चैन खोना था,

खयालों की रहे-गुजर से उसका आना जाना था,

अखियों को तो फिर बरसना था,

उसकी रहमत के साये में पलकर हमको उस तक पहुँचना था,

बेकरारी बेचैनी के आलम से तो गुजरना था,

जलवा ये मोहब्बत का हमे तो दीदार करना था ।

कि यार, यार की इनायत, मेरे प्यार की शरारत को पाना था ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


usanē kahā nāma tō batā, maiṁnē kahā mōhabbata tērī,

usanē kahā tabāha hō jāyēgī, maiṁnē kahā kismata mērī,

usanē kahā cāhata hai kyā? maiṁnē kahā rahamata tērī,

ajī phira kyā hōnā thā hālē dila kā caina khōnā thā,

khayālōṁ kī rahē-gujara sē usakā ānā jānā thā,

akhiyōṁ kō tō phira barasanā thā,

usakī rahamata kē sāyē mēṁ palakara hamakō usa taka pahum̐canā thā,

bēkarārī bēcainī kē ālama sē tō gujaranā thā,

jalavā yē mōhabbata kā hamē tō dīdāra karanā thā ।

ki yāra, yāra kī ināyata, mērē pyāra kī śarārata kō pānā thā ।