View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4360 | Date: 28-Mar-20022002-03-282002-03-28उसने कहा नाम तो बता, मैंने कहा मोहब्बत तेरीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=usane-kaha-nama-to-bata-mainne-kaha-mohabbata-teriउसने कहा नाम तो बता, मैंने कहा मोहब्बत तेरी,
उसने कहा तबाह हो जायेगी, मैंने कहा किस्मत मेरी,
उसने कहा चाहत है क्या? मैंने कहा रहमत तेरी,
अजी फिर क्या होना था हाले दिल का चैन खोना था,
खयालों की रहे-गुजर से उसका आना जाना था,
अखियों को तो फिर बरसना था,
उसकी रहमत के साये में पलकर हमको उस तक पहुँचना था,
बेकरारी बेचैनी के आलम से तो गुजरना था,
जलवा ये मोहब्बत का हमे तो दीदार करना था ।
कि यार, यार की इनायत, मेरे प्यार की शरारत को पाना था ।
उसने कहा नाम तो बता, मैंने कहा मोहब्बत तेरी