View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1911 | Date: 23-Dec-19961996-12-231996-12-23आए मोड़ बिछड़ने का, इससे पहले ही हम एक हो जाए|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ae-moda-bichhadane-ka-isase-pahale-hi-hama-eka-ho-jaeआए मोड़ बिछड़ने का, इससे पहले ही हम एक हो जाए|
आए मोड़ जुदाई का, इससे पहले कि हम मिल जाए|
प्रभु अब करो कुछ आप ऐसा, कि हम आपमें समा जाए|
बहे किसी और भावनाओ में, इससे पहले ही तेरे प्यार में बह जाए|
सोचे अंजाम इससे पहले ही, तेरे प्यार का जाम पी जाए|
रूक के चले इससे पहले ही, तेरे कदमों में हम बैठ़ जाए|
खोजाए खुशी इससे पहले ही, हम खुशी में खो जाए|
बदले नजारा इससे पहले ही, हम अपनी मंजिल पर पहुँच जाए|
प्रभु जगा दो दिल में भक्तिभाव, ऐसे कि अभाव सारे मिट जाए|
फिर से बँधे कोई बंधन में, इससे पहले ही हम मुक्त हो जाए|
आए मोड़ बिछड़ने का, इससे पहले ही हम एक हो जाए|